पाकिस्तान में जाकिर नाइक ने इजरायल के खिलाफ उगला जहर, कहा- जिहाद जारी रखो'
भारत का भगोड़ा जाकिर नाइक इस वक्त पाकिस्तान में है। अपने पब्लिक टॉक के दौरान उसने बेहद विवादित बयान दिया है। उसने कहा है कि जबतक आखिरी यहूदी इजरायल में मारा नहीं जाता तबतक जिहाद जारी रखो।आज जो मुसलमान गाजा में कर रहे हैं, मेरे हिसाब से वह फर्ज के साथ हैं।
इन बातों को सुनकर शायद आपका भी खून खौल उठा होगा। लेकिन इन्हीं बातों पर पाकिस्तान में स्वागत होता है, कट्टरपंथी जोर जोर से तालियां पीटते है, और बयान को दोहराते है कहते है 'जिहाद जारी रखो' जिहाद जारी रखो'। जिन लाईनों के साथ इस रिपोर्ट की शुरूआत हुई वो बयान है भारत के भगोड़े, मलेशिया में रह रहे, पाकिस्तान के दामाद बने Zakir Naik का। वहीं ज़ाकिर नायक जो हर वक्त भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। उसी कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नायक को पाक की शरीफ सरकार ने कराची और इस्लामाबाद के कार्यक्रम के लिए निमंत्रित किया है। इसी बीच नाइक ने पाकिस्तान टीवी पर धार्मिक मामलों के मंत्रालय के कार्यक्रम में ये नफरत फैलाने वाली बातें कहीं।
उसने इजरायल के खिलाफ जिहाद की वकालत करते हुए कहा कि यह तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक आखिरी यहूदी को हटा नहीं दिया जाता।
नाइक ने कहा है कि आज जो मुसलमान गाजा में कर रहे हैं, मेरे हिसाब से वह फर्ज के साथ हैं। वे दुनिया में इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थल अल अक्सा की रक्षा कर रहे हैं। अगर वे नहीं करेंगे तो यह हम पर फर्ज होगा।'
जाकिर के इस बयान को पंचजन्य ने अपने X handle पर पोस्ट किया लिखा
ज़ाकिर नायक का पाकिस्तान में बेहद विवादित बयान!
जब तक आखिरी यहूदी इजरायल में मारा नहीं जाता तब तक जिहाद जारी रखो।
आज जो मुसलमान गाजा में कर रहे हैं, मेरे हिसाब से वह फर्ज के साथ हैं।
वे दुनिया में इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थल अल अक्सा की रक्षा कर रहे हैं।
अगर वे नहीं करेंगे तो यह हम पर फर्ज होगा।
ये बातें भगोड़े ज़ाकिर नायक ने पाकिस्तान के सरकारी कार्यक्रम में कहा है।
इसपर लोगों ने अलग-अलग तरीके से रिएक्ट किया।
1- काशी विश्वनाथ इसको सद्बुद्धि प्रदान करे
2- यहूदियों की खतरनाक बमबारी से 57 इस्लामिक मुल्कों का मानसिक संतुलन हिल गया है.
3- इरान ने ये क्या कर दिया आ बैल मुझे मार! एक दम भुस मिसाइल इजराइल पर दाग दी। ये इजरायल की महिला सिपाहियों द्वारा धूल-कूड़ा साफ किया जा रहा है।
इरान की दागी मिसाइल से बस इतना ही हुआ! पर अब ईरान का क्या होगा ये इजरायल ही जानता है।खामनेई तो पहले ही छुपा बैठा है।
बता दें कि ज़ाकिर नायक को दुश्मन देश पाकिस्तान ने जाकिर को अपनी धरती पर बुलाया है।5 से लेकर 20 अक्टूबर तक ज़ाकिर नायक पाकिस्तान में रहेगा। उसके तीन पब्लिक टॉक है। जानकारी देते चले कि ज़ाकिर नायक अपने विवादित और भारत विरोधी बयानों के लिए कुख्यात है। हाल ही में वक्फ बोर्ड को लेकर भारत सरकार की आने वाली नीति का उसने विरोध किया था। वो अक्सर सभी मंचों से भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। और इसी वजह से भारत से दूर रहता है। उसे भारत और भारत सरकार से डर लगता है। एक कार्यक्रम में उसने कहा था कि भारत आना आसान है, लेकिन वहां से वापस लौटना बेहद मुश्किल। इसलिए मैं भारत नहीं जाता। अब इस बयान से आप समझ सकते है कि ज़ाकिर नायक को पता है कि वह भारत की पुलिस के हत्थे जिस दिन चढ़ गया, उसका सबक सिखा दिया जाएगा। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिसमें भारतीय पुलिस को उसकी तलाश है।