Advertisement

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत ने लगाई फटकार, डर की वजह से मोदी-जयशंकर का नाम नहीं लिया

भारत ने सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की जानकारी होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर लगाए गए आरोपों पर कनाडा को कड़ी फटकार लगाई है। जिस पर जस्टिन ट्रुडो ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि यह तीनों नाम शामिल नहीं थे।
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत ने लगाई फटकार, डर की वजह से मोदी-जयशंकर का नाम नहीं लिया

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भारत पर लगाए गए आरोपों से अपनी सफाई पेश की है। पीएम मोदी और 2 अन्य अधिकारियों पर अलगाववादी सिख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में जानकारी होने का दावा करने वाली कनाडाई मीडिया द्वारा बदनाम करने यह भारत ने जमकर फटकार लगाई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे "हास्यास्पद बयानों" को उसी तरह से खारिज किया जाना चाहिए। जिसके वह हकदार हैं। 

भारत द्वारा लगी फटकार के बाद जस्टिन ट्रुडो ने बदले सुर 

भारत द्वारा लगी फटकार के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के सुर बदल गए हैं।

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की राष्ट्रीय एवं खुफिया सलाहकार नथाली जी ड्रोइन ने   पीएम ट्रुडो के हवाले से सफाई पेश करते हुए  "पीएम मोदी,विदेश मंत्री यश जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को किसी भी आपराधिक गतिविधि से जोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। इसके साथ किसी तरह का सबूत भी नहीं दिया है और ही इसके बारे में किसी तरह की जानकारी होने का दावा किया है। कनाडाई सरकार ने यह भी कहा कि "कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और विपक्षी दलों ने भारतीय नेताओं के नाम को कनाडा की आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने की कोशिश की है" हम स्पष्ट कहते हैं कि हमारे पास में इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है। हम ऐसे आरोपों से बचते हैं। जहां द्विपक्षीय तनाव पैदा हो। 

कनाडा ने भारत पर कौन से आरोप लगाए थे?

बता दें कि कनाडा के एक अखबार " ग्लोब एंड मेल" और कई अन्य कनाडाई मीडिया ने सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की जानकारी होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर आरोप लगाए थे। खबर में दावा किया गया था कि इन तीनों को इस हत्या की जानकारी थी। बता दें कि पिछले साल हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से भारत और कनाडा के रिश्ते बिगड़े हुए हैं। कनाडा भारत पर इस हत्या का आरोप लगाता रहा है। वहीं भारत इस तरह के मामलों में शामिल होने को लेकर किए गए दावों को खारिज कर चुका है।

Advertisement
Advertisement