Israel Labnan War : इजरायल ने गाजा की मस्जिद पर रविवार सुबह बरसाए बम ! 18 से ज्यादा लोगों की मौत !
इजराइल का फिलिस्तीन पर लगातार हमला जारी है। बता दें कि रविवार सुबह इजरायल ने गाजा की एक मस्जिद पर बड़ा हमला किया है। इनमें करीब 18 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। खबरों के मुताबिक कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
Gaza पर इजरायल का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिलिस्तान के साथ हो रहे इस युद्ध में अब ईरान भी कदम रख चुका है। ईरान के समर्थन में कई मुस्लिम देश एक साथ होकर इजरायल को लगातार हमले की धमकी दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद इजरायल इन धमकियों से बिना डरे लगातार हवाई हमले कर रहा है। बता दें कि जहां से इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की शुरुआत हुई थी। इजरायल वहां पर लगातार हमले कर रहा है। आज रविवार को सुबह-सुबह इजरायल ने एक और बड़ा हमला किया है। इस बार उसने गाजा की एक मस्जिद को निशाना बनाया है। खबरों के मुताबिक इस हमले में 18 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा के मुताबिक दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। इजरायल ने यह भी दावा किया है कि इस बार जहां हमला हुआ है।वहां हमास का सेंटर था। बता दें कि कल यानि 7 अक्टूबर को इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जारी युद्ध की पहली बरसी है।
गाजा पट्टी के अल-अक्सा अस्पताल के पास मौजूद मस्जिद पर हुआ हमला
बता दें कि इजरायल ने रविवार सुबह अल- अक्सा अस्पताल के पास मौजूद मस्जिद पर हमला किया है। इनमें करीब 18 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें कई लोग घायल भी हुए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हताहतों की संख्या और भी बढ़ सकती हैं। खबरों के मुताबिक जिस मस्जिद पर इजरायल ने हमला किया है। उस मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को रखने के लिए किया जा रहा था। इजरायली सेना ने एक और बयान दिया है। जिसमे बताया है कि। "उसने हमास के आतंकी क्षेत्र पर एक बड़ा हमला किया है। वे डेर अल बलाह के क्षेत्र में " "शुहादा अल-अक्सा" मस्जिद के रूप में काम करने वाली संरचना में लगे एक कमांड और कंट्रोल सेंटर के भीतर काम कर रहे थे।
इससे पहले गुरुवार को इजरायल के एक हमले में हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड के एक प्रमुख कमांडर जही यासर अब्द और अल-रजेक औफी के साथ 7 अन्य लड़ाकों की मौत हुई थी। इन मौतों के बाद हमास ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा था कि आपराधिक कृत्यों की कीमत चुकानी होगी।
7 अक्टूबर को इजरायल और फिलिस्तीन हमले की पहली बरसी
जानकारी के लिए बता दें कि इजराइल- फिलिस्तीनी संघर्ष की शुरुआत बीते साल 7 अक्टूबर को हुई थी। उस दौरान करीब 1200 लोग मारे गए थे। इनमें करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक करीब 42,000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इन हमलों की वजह से 23 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं। गाजा में हालात बद से बदतर हो चुके हैं और लोग भूख की संकट से जूझ रहे हैं। इजराइल-फिलिस्तीनी युद्ध के बीच अब ईरान भी कदम रख चुका है। ईरान हिज्बुल्लाह संगठन,हमास और गाजा पट्टी में मारे गए लोगों के बदले के इरादे से इस जंग में कूदा है।