Advertisement

Isreal Hezbollah War : नए कमांडर मिलते ही हिजबुल्लाह ने इजरायल को दी धमकी ! कई शहरों को निशाना बनाने की तैयारी !

हिजबुल्लाह के नए कार्यकारी नेता शेख नईम कासिम ने इजरायल को बड़े हमले की धमकी दी है। शेख नईम ने कहा कि वह कई शहरों में हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। हमने मारे गए सभी वरिष्ट कमांडरों की जगह नए कमांडर नियुक्त कर दिए हैं।
Isreal Hezbollah War : नए कमांडर मिलते ही हिजबुल्लाह ने इजरायल को दी धमकी ! कई शहरों को निशाना बनाने की तैयारी !
Hezbollah के नए कमांडर शेख नईम कासिम ने इजरायल को धमकी दी है। जिस तरीके से इजरायल ने गाजा और लेबनान में लगातार हमले कर लोगों को विस्थापित किया है। उसी तरह हिजबुल्लाह के नए कार्यकारी नेता ने इजरायल के लोगों को विस्थापित करने की धमकी दी है। यह धमकी उसने तब दी है। जब हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच चल रहे इस युद्ध की पहली बरसी थी। दोनों देशों के बीच 7 अक्टूबर 2023 को इस युद्ध की शुरुआत हुई थी। बता दें कि 8 अक्टूबर से हिज्बुल्लाह इजरायल पर लगातार रॉकेट से हमले कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल ने हिजबुल्लाह के सभी प्रमुखों को मार गिराया है। लेकिन अभी भी कई हज़ार लड़ाके इस संगठन के पास है। यही वजह है कि नए कार्यकारी नेता शेख नईम कासिम ने इजरायल को धमकी दी है।

हमारी सैन्य क्षमताएं अभी भी बरकरार - शेख नईम कासिम 


हिजबुल्लाह के नए कार्यकारी नेता शेख नईम कासिम ने अपना पद ग्रहण करते ही इजरायल को धमकी भरे लहजे में कहा उसके समूह की सैन्य क्षमताएं अभी भी बरकरार हैं। हमने लेबनान के अधिकांश हिस्से में अपने वरिष्ठ कमांडरों की जगह नए कमांडर नियुक्त कर दिए हैं। पिछले सप्ताह लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने के बाद इजरायली सेना आगे नहीं बढ़ पाई है। कासिम ने एक वीडियो संबोधन में भी कहा है कि " हम सैंकड़ो रॉकेट और दर्जनों ड्रोन दाग रहे हैं। बड़ी संख्या में बस्तियां और शहर हमारी जवाबी कार्रवाई के निशाने पर है। हमारी   क्षमताएं मजबूत हैं और हमारे लड़के अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं। हिजबुल्ला का शीर्ष नेतृत्व युद्ध की रणनीति तय कर रहा है और युद्ध में जो कमांडर मारे गए हैं। उनकी जगह नए कमांडर नियुक्त कर दिए गए हैं। हमारे यहां कोई पद रिक्त नहीं है। हालांकि युद्ध के कारण परिस्थितियां कठिन हैं। बता दें कि हिजबुल्लाह कमांडर नसरुल्लाह पिछले महीने एक भूमिगत अड्डे में इजरायली हवाई हमले में मारा गया था। 


हिजबुल्लाह के हमले इजरायल पर बेअसर 


हिज्बुल्लाह इजरायल पर लगातार रॉकेट और ड्रोन से हमले कर रहा है। लेकिन इजरायल की हवाई रक्षा ने अधिकांश रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया या फिर उन्हें खुले क्षेत्रों में गिरा दिया है। ईरान और हिजबुल्लाह के हमलों का इजरायल के जीवन पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है। इजरायल लगातार बिना रुके हमला कर रहा है। बीते 1 साल के अंदर इजरायल के द्वारा किए गए हमले में करीब 42,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। करोड़ों लोग विस्थापित हो चुके हैं। इजरायल ने बीते महीने का जो आंकड़ा पेश किया है। उसके मुताबिक सितंबर के बीच हुई लड़ाई में कुल 1300 से अधिक लेबनानी मारे गए हैं और 10 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। तभी से हिजबुल्लाह रॉकेट से लगातार हमले कर रहा है। वहीं ईरान ने भी पिछले हफ्ते 180 बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। जिसको लेकर ईरान ने कहा था कि यह नसरुल्लाह की मौत का बदला है।
Advertisement
Advertisement