Advertisement

भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी और तीनों बच्चे भी होंगे साथ, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस 21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगे. इस दौरान वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी करेंगे.

Author
17 Apr 2025
( Updated: 09 Dec 2025
04:53 PM )
भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी और तीनों बच्चे भी होंगे साथ, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

यह भी पढ़ें

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस 21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगे. इस दौरान वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी करेंगे. अमेरिकी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जेडी वेंस और उनका परिवार 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा के दौरान जेडी वेंस के साथ उनका परिवार भी होगा. बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति दोनों देशों के नेताओं से साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे. इटली में जेडी वेंस प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और वैटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो परोलिन से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे भारत आएंगे. भारत की यात्रा के दौरान जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

पत्नी और तीनों बच्चे भी होंगे साथ

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा के दौरान उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे- इवान, विवेक और मीराबेल भी होंगे. बता दें कि जेडी वेंस की पत्नी उषा, भारतीय मूल की अमेरिकी हैं. भारत की यात्रा के दौरान जेडी वेंस पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जिसे व्यापार समझौते के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

जयपुर और आगरा भी जाएंगे

साथ ही जयपुर और आगरा जैसे सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक जेडी वेंस अपनी भारत यात्रा के दौरान ताजमहल का दीदार भी करेंगे.

अमेरिकी दूतावास ने जारी किया बयान

अमेरिकी दूतावास द्वारा दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि भारत में उपराष्ट्रपति दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे. अमेरिकी बयान में कहा गया है कि वेंस और उनका परिवार भारत में सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें