निज्जर केस को लेकर भारत को आंख दिखा रहे जस्टिन ट्रू़डो, अब भारत के बड़े फ़ैसले से हिल जाएगा कनाडा!
निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है अब कनाडा ने भारत के ख़िलाफ़ संभावित प्रतिबंधों के संकेत दिए हैं इधर भारत ने सभी आरोपों को सिर्फ़ से ख़ारिज कर दिया है और कनाडा के ख़िलाफ़ कदम उठाने की तैयारी कर ली है।