Advertisement

लगातार दूसरे दिन धमाकों से दहला Lebanon, पेजर के बाद अब वॉकी- टॉकी, ट्रांजिस्टर और फ्रीज में विस्फोट

अल जजीरा की ख़बर है कि हिज्बुल्लाह आतंकियों के उन डिवाइस में ब्लास्ट हो रहे हैं जो बाहर से कनेक्ट हो सकते हैं जैसे की स्मार्ट टीवी मोबाइल फोन स्मार्ट फ्रिज और ब्लूटूथ वाले एयर कंडीशन ।
लगातार दूसरे दिन धमाकों से दहला Lebanon, पेजर के बाद अब वॉकी- टॉकी, ट्रांजिस्टर और फ्रीज में विस्फोट
बेरुत । राजधानी बेरुत सहित Lebanon के कई शहरों में लगातार दूसरे दिन धमाकों का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को पेजर में धमाके हुए थे, पेजर में हुए विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई और क़रीब 2500 लोग घायल हुए। बुधवार को ट्रांजिस्टर, वॉकी- टॉकी और यहां तक कि घरों में रखे फ्रीज में भी विस्फोट हुए। बुधवार को हुए धमाकों में कम से कम 32 लोगों की मौत हुई है और तीन हज़ार के करीब लोग घायल हुए हैं।

 हिजबुल्ला के लड़ाके करते हैं वॉकी- टॉकी और पेजर का इस्तेमाल 


दरअसल पेजर और वॉकी- टॉकी में विस्फोट के बाद हिजबुल्ला का पूरा संचार माध्यम ध्वस्त हो गया है। हिजबुल्ला के लड़ाके एक दूसरे से संपर्क करने के लिए वॉकी- टॉकी और पेजर का इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों में विस्फोट का मतलब है कि हिजबुल्ला के अंदर और बाहर कोई मैसेज भेजना लगभग बंद हो गया।

 स्मार्ट टीवी और सोलर पैनल में भी धमाके 


अल जजीरा की ख़बर है कि हिज्बुल्लाह आतंकियों के उन डिवाइस में ब्लास्ट हो रहे हैं जो बाहर से कनेक्ट हो सकते हैं जैसे की स्मार्ट टीवी मोबाइल फोन स्मार्ट फ्रिज और ब्लूटूथ वाले एयर कंडीशन । 

पूरा लेबनान सीरियल धमाकों से गरज उठा है। सारे हिजबुल्ला के आतंकियों के घर के टीवी फ्रिज कर कार के अंदर जो स्मार्ट डिवाइस लगा है इंफोनेनमेन्ट उसमें सब कुछ बम की तरह फट रहे हैं। 

 वॉकी- टॉकी वाली कंपनी बोली, 10 साल पहले ही बंद 


CNN की ख़बर के अनुसार वॉकी- टॉकी बनाने वाली जापान की कंपनी आइकॉम इंक का कहना है कि हमने वॉकी- टॉकी बनाना 10 साल पहले ही बंद कर दिया है। कम्पनी का दावा है कि जिन वॉकी- टॉकी में विस्फोट हुए, हो सकता है वो नकली पार्ट्स से असेंबल किए गए हों।

 संयुक्त राष्ट्र ने बुलाई आपात बैठक 


इजराइल और हिजबुल्ला के बीच जारी तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने आपात बैठक बुलाई है। इस बीच हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसके मिसाइल हमलों में 5 इजरायली सैनिकों की मौत हुई है और करीब एक दर्जन सैनिक घायल हैं।
Advertisement

Related articles

Advertisement