साउथ कोरिया में बड़ा विमान हादसा 96 लोगों की गई जान ! रनवे से उतरकर दूर तक फिसला ! 181 यात्री थे सवार !
इसमें कुल 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे। जिनमें 173 दक्षिण कोरियाई यात्री थे। कुल 96 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। 2 क्रू मेंबर्स को जिंदा बचा लिया गया है। यह प्लेन दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दक्षिणी-पश्चिमी हवाई अड्डे पर लैंड करते हुए फिसल गया।
दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में 96 यात्रियों की मौत हुई है। इसमें कुल 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे। यह हादसा मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि प्लेन उतरते समय रनवे से फिसलकर बाहर चला गया और एक वाॅल से टकरा गया। इस प्लेन ने थाईलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरी थी। विमान के टकराने के बाद उसमें आग लग गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस हादसे में कई और लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा इतना बड़ा था कि कुछ ही सेकंड में सब कुछ खत्म हो गया। खबरों के मुताबिक 2 यात्रियों को बचा लिया गया है।
आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा ?
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक यह प्लेन थाईलैंड के बैंकॉक से अपने तय समय पर उड़ान भरी था। यह प्लेन दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दक्षिणी-पश्चिमी हवाई अड्डे पर लैंड करते हुए फिसल गया। यह भी बताया गया कि लैंडिंग गियर में समस्या आने के बाद यह हादसा हुआ। वायरल हो रहे विजुअल्स में साफ दिखाई दे रहा है कि अमेरिकी कंपनी बोइंग 737-800 प्लेन ने 2 बार लैंडिंग करने की कोशिश की। पहली बार लैंडिंग गियर न खुल पाने की वजह से वह लैंड नहीं कर पाया। जिसके बाद वह एयरपोर्ट का चक्कर लगाने लगा। उसके बाद पायलट ने दूसरी बार बिना लैंडिंग गियर के ही लैंड करा दिया। जिसकी वजह से लैंडिंग गियर खराब हो गया और लैंडिंग के दौरान खुल नहीं पाया। हालांकि कई अन्य लोगों का यह भी कहना है कि प्लेन के विंग से पक्षी के टकराने से यह हादसा हुआ है। यह प्लेन लैंडिंग के दौरान थोड़ी देर तक रनवे पर रहा उसके बाद फिसलकर रनवे के बाहर एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया। यह हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही सेकंड में भयंकर तरीके से आग लग गई। विमान के टकराने के बाद एक जोरदार धमाका होता है और फिर उसके परखच्चे उड़ गए। आग लगते ही एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस घटना के कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कुल 43 मिनट लगे। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि पूरा प्लेन आग की लपटों में लिपटा है। चारों तरफ सिर्फ धुंआ धुंआ ही दिखाई दे रहा है। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि यह हादसा कितना भयंकर था। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।