Advertisement

याह्या सिनवार की मौत पर नेतन्याहू का संदेश, हमने जैसा कहा था वैसा किया

इजरायली सेना को गुरुवार यानि 17 अक्टूबर को बड़ी सफलता मिली है जब सेना के जवानों ने हवाई हमले में हमास के नेता याह्या सिनवार को मार गिराया। सबसे बड़ी बात है कि इस बात की पुष्टि खुद इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की है।
याह्या सिनवार की मौत पर नेतन्याहू का संदेश, हमने जैसा कहा था वैसा किया
Photo by:  Google
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कसम खाई है कि वो अपने देश के दुश्मनों को ठिकाने लगाकर ही मानेंगे। इसी कड़ी में इजरायली सेना को गुरुवार यानि 17 अक्टूबर को बड़ी सफलता मिली है जब सेना के जवानों ने हवाई हमले में हमास के नेता याह्या सिनवार को मार गिराया। सबसे बड़ी बात है कि इस बात की पुष्टि खुद इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की है। उन्होंने अपने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हमास के सबसे खूंखार नेता की मौत की जानकारी साझा की है। अपने संबोधन में नेतन्याहू ने कहा है कि हमने बुराई को खत्म किया है लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है। हमने जैसा वादा किया था कि हम आज के नेता को मार देंगे ठीक वैसा की किया। नेतन्याहू ने इस पल को  युद्ध के दौरान का सबसे बेहतरीन और महत्वपूर्ण पल बताया।

बेंजामिन नेतन्याहू का संदेश


दरअसल, बीते लगभग 1 वर्ष से भी अधिक समय से इज़रायल समाज के बीच युद्ध जारी है। इज़रायल सिर्फ हमास ही नहीं बल्कि चौतरफा अपने दुश्मनों से घिरा हुआ है लेकिन इन सबके बीच इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ख़ुद अपने सेना का अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अपने दुश्मनों पर ख़त्म करने का प्लान तैयार किया। यही वजह है कि इज़रायल की सेना लगातार अपने दुश्मनों को ख़त्म करती जा रही है। हमास के नेता याह्या सिनवार की मौत की जानकारी साझा करते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी किया। इस दौरान उन्होंने बंधकों की रिहाई को अपनी सर्वोच्च प्रतिबद्धता करार दिया। नेतन्याहू ने यह साफ़ किया कि हम उनकी घर वापसी तक अपनी पूरी ताक़त के साथ काम करते रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने ग़ाज़ा के लोगों को भी एक मैसेज दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि सिनवार ने आम नागरिकों का जीवन बर्बाद कर दिया है। उसने आपको बताया कि वह एक शेर था, लेकिन हकीकत में वह एक मांद में छिपा हुआ था और जब वो हमसे घबराकर भाग गया तो वह सैनिकों द्वारा मारा गया। इसके साथ ही नेतन्याहू ने हमास नेता सिनवार की मौत को बुरे शासन का पतन करार देते हुए इजरायल के लिए एक महत्वपूर्ण पल बताया।  


इज़रायल ने याह्या सिनवार को क्यों मारा


बताते चले कि पिछले वर्ष 7 अक्टूबर 2023 को याह्या सिनवार को इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के पीछे का मास्टरमांइड माना जाता है। यही वजह है कि  इज़रायल ने हवाई हमले करके जिन टेन ओगो को मौत के घाट उतारा उनसे में से एक सिनवार भी शामिल था। इस मौत की पुष्टि तब हुई जब हमास नेता के DNA को मैच किया। उग्रवादी संगठन हमास सिनवार प्रमुख था। जो हमास चीफ इस्माइल हानियेह के इज़रायल के साथ युद्ध के दौरान ईरान में हुए एक धमाके में मारे जाने के बाद हमास का चीफ़ बना था। सिनवार को हमास की ज़िम्मेदारी इसलिए सौंपी गई थी क्योंकि वो उसका जन्म 19162 में ग़ाज़ा के शरणार्थी शिविर में हुआ था। ग़ौरतलब है की  इससे पहले ही कुछ दिनों पूर्व इज़रायल ने अपने दुश्मन आतंकी संगठन के चीफ़ हसन नसरल्लाह को लेबनान के दक्षिणी हिस्से में हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। तब भी प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू ने अपने देश को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया था कि उनकी सेना ऐसे ही इज़रायल को आँख दिखाने वालों के ख़िलाफ़ कारवाई जारी रखेगी।
Advertisement
Advertisement