Advertisement

कश्मीर के लिए रो रहा था पाकिस्तान, योगी ने PoK के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

पाकिस्तान की हुकुमत कश्मीर को लेकर मुस्लिम देशों के संगठनों के पास फिर पहुँच चुके हैं मतलब क्या ही कहा जाए। दरअसल, इस्लामिक देशों के समूह ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे ओआईसी ने कश्मीर को लेकर जमकर बयानबाजी की है।
कश्मीर के लिए रो रहा था पाकिस्तान, योगी ने PoK के लिए कर दिया बड़ा ऐलान
बदहाली और कंगाली से जूझ रहा Pakistan अब भी कश्मीर का राग अलापना बंद नहीं कर रहा। ना लोगों को खाना मिला रहा ना बिजली है देश टूटने की कगार पर है उधर तालिबानी लड़ाके चुन चुनकर पाकिस्तानियों को मार रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान की हुकुमत कश्मीर को लेकर मुस्लिम देशों के संगठनों के पास फिर पहुँच चुके हैं मतलब क्या ही कहा जाए। दरअसल, इस्लामिक देशों के समूह ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे ओआईसी ने कश्मीर को लेकर जमकर बयानबाजी की है। यूयॉर्क में संयु्क्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर एक अलग मुलाकात के बाद ओआईसी ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की। इसमें कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव और हो चुके संसदीय चुनाव को लेकर भी जमकर जहर उगला गया। ओआईसी के संयुक्त बयान में का गया है, "जम्मू और कश्मीर में संसदीय चुनाव या विधान सभा चुनाव कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार देने के विकल्प के रूप में काम नहीं कर सकते।" इसने इस बात पर जोर दिया कि "दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार कश्मीर विवाद के अंतिम समाधान पर निर्भर है।" 2019 में पीएम मोदी का कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने का यह फैसला इस्लामिक संघ (ओआईसी) के 57 देशों को तीर की तरह चुभ रहा है।अब अगर इतनी चिंता पाकिस्तान को अपने देश और लोगों की हो जाती तो आज पाकिस्तान की ये हालात ना होती लेकिन पाकिस्तान के हुक्मरानों को कौन समझाए।


खैर अब पाकिस्तान को कश्मीर पर सपने सजाने या उसको लगता है कि मुस्लिम देशों की शरण में जाकर वो कश्मीर ले लेगा तो वो सपने देखता रहे वो बस अब यही कर सकता है और इधर भारत ने PoK से पाकिस्तान को मार कर भगाने की तैयारी कर ली है। यानि उधर पाकिस्तान कश्मीर के बारे में सोच रहा और इधर जिस पर को क़ब्ज़ा जमाए बैठा है उससे अब वो जल्दी हटने वाला है। इस बात का ऐलान बीजेपी के फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर से ही कर दिया है। सीएम योगी ने क्या कहा है ये भी आपको बताएँगे। लेकिन उससे पहले ये जानिए कि आख़िर ये OIC क्या है ।

इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) एक अंतर-सरकारी संगठन है जो मुस्लिम दुनिया के हितों की रक्षा और सुरक्षा के लिए काम करता है। यह संगठन चार महाद्वीपों में फैले 57 देशों से मिलकर बना है। बड़ी बात यह है कि मुसलमानों की संख्या के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश भारत इसका सदस्य नहीं है। ओआईसी की स्थापना 1969 में मोरक्को के रबात में हुई थी। पहले इसका नाम इस्लामिक सम्मेलन का संगठन था। ओआईसी का मुख्यालय सऊदी अरब के जेद्दा शहर में है। ओआईसी की आधिकारिक भाषाएं अरबी, अंग्रेजी, और फ्रेंच हैं। ओआईसी शुरू से ही कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता है। उसने कई मौकों पर कश्मीर को लेकर भारत की आलोचना भी की है। इन आलोचना की स्क्रिप्ट पाकिस्तान लिखता है, जिसे ओआईसी सिर्फ अपने नाम से जारी करता है। भारत ने हर बार कश्मीर को लेकर ओआईसी के बयानों की तीखी आलोचना की है और इस मुद्दे से दूर रहने की सलाह दी है।
 
 

Advertisement

Related articles

Advertisement