लंदन में पाकिस्तानी डिप्लोमैट की नीच हरकत, भारतीय प्रदर्शनकारियों को किया गला काटने का इशारा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीयों में आक्रोश है. देश ही नहीं विदेशों में रहने वाले भारतीय इस कायरतापूर्ण हमले को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. इसी क्रम में लंदन में पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा किया.
Follow Us:
यह भी पढ़ें
UK में पाकिस्तान के खलाफ भारतीयों का प्रदर्शन
लंदन में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन से बौखलाए पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा किया. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी राजनयिक की घटिया हरकत पर वहां मौजूद मीडिया और प्रदर्शनकारियों में आक्रोश पैदा हो गया. जिस वक्त पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने ये नीच हरकत उस वक्त उसके हाथ में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की फोटो थी. इस फोटो को लहराकर वो प्रदर्शनकारियों को उकसाने की कोशिश कर रहा था.Pakistani diplomat makes a threatening gesture to protesting Indian diaspora in #London #pakistandiplomat #indianprotestinlondon #Pakistan #india #uk #unitedkingdon pic.twitter.com/gKpik1n4Dz
— Online24x7 (@ComOnline24x7) April 26, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें