Advertisement

अवैध घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानियों पर टूटा क़हर, मची तबाही

ख़बर है कि पाकिस्तानियों से भरी एक नाव समंदर में डूब गई…जिसकी वजह से कई लोगों की जाने गई है..ग्रीस में क्रेते द्वीप के दक्षिण में अवैध रूप से यूरोप में घुस रहे पाकिस्तानियों के ले जा रही नाव पलट गई…
अवैध घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानियों पर टूटा क़हर, मची तबाही
पाकिस्तान की हालत ख़स्ता है। वहां लोग परेशान है। कंगाली से जूझ रहे हैं। खाने को दाना नहीं। महंगाई अपने चरम पर है।और अब लोग पाकिस्तान से भाग कर जाना चाहते हैं। इसी बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जिसने पूरे पाकिस्तान को हिला डाला। वहां कि सरकार टेंशन में है।क्योंकि पाकिस्तान के लिए बड़ी तबाही की ख़बर यूरोप से सामने आ रही है। दरअसल, ख़बर है कि पाकिस्तानियों से भरी एक नाव समंदर में डूब गई। जिसकी वजह से कई लोगों की जाने गई है। ग्रीस में क्रेते द्वीप के दक्षिण में अवैध रूप से यूरोप में घुस रहे पाकिस्तानियों के ले जा रही नाव पलट गई। तट रक्षक बलों ने बताया कि बचाव अभियान में 200 लोगों को बचा लिया गया। और अब तक डूबने से 5 लोगों की मौत की ख़बर है। ये साफ़ है कि नाव में कई पाकिस्तानी नागरिक सवार थे, जो अवैध रूप से ग्रीस के रास्ते यूरोप में घुसने की कोशिश कर रहे थे।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए। कहा कि मरने वालों में एक पाकिस्तीन भी शामिल है।

अब ये कोई पहली बार नहीं था जब पाकिस्तानियों के साथ ऐसा हादसा हुआ हो। इससे पहले भी पिछले साल भी इसी तरह पाकिस्तान से निकलकर यूरोप जाने के लिए डंकी मारते हुए नाव दुर्घटना में 300 लोगों के डूबने से मौत हो गई थी। जिस जहाज़ पर 350 लोगों के जाने की क्षमता थी उसमें 750 से भी ज़्यादा लोग सवार थे। तब जियो न्यूज ने पाकिस्तानी लोगों के हवाले से कहा है कि नौका डूबने के बाद ग्रीस तटरक्षकों ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था। कोई बचाव कार्य घटनास्थल पर उपलब्ध नहीं कराया गया था। इस नौका पर 400 पाकिस्तानी, 200 मिस्त्र के लोगों के अलावा 150 सीरियाई सवार थे।

अब पाकिस्तानियों के लिए पाकिस्तान में रहना कितना मुश्किल होता जा रहा है इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि वो पाकिस्तान में रहने से ज़्यादा किसी देश की जेल में रहने को तैयार हैं। उन्हें पाकिस्तान से निकलना है। चाहे कैसे भी क्योंकि ना पाकिस्तान में खाने को दाना है ना वहां कि सरकार अपनी आवास की दिक़्क़तों पर ध्यान दे रही है और ना ही वो देना चाहती है।पिछले दिनों ही ख़बर सामने आई थी। कि पाकिस्तान CPEC परियोजना के लिए चीन को ग्वादर पोर्ट देने के बदले उनसे परिमाणु मांग रहा है। यानी कितनी शर्म की बात है कि पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था तबाही के दौर से गुजर रही है वहां के लोग कंगाली से जूझ रहे हैं। देश क़र्ज़े से चल रहा है लेकिन पाकिस्‍तानी सेना एटमी मंसूबे पर कायम है।
Advertisement
Advertisement