420 किलोमीटर दूर से प्रेस कॉन्फ्रेंस, अंतरिक्ष में करेंगी वोट, अब सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए ये है नासा का प्लान !
13 सितंबर को अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सवालों के जवाब दिए, इस दौरान उन्होने अमेरिकी चुनाव में वोट को लेकर बड़ी बात कही, जानिए सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए नासा का क्या है प्लान?
Sunita Williams Press Confrence: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सवालों का जवाब दिया,बड़ी बात ये थी कि ये कॉन्फ्रेंस धरती से करीब 420 किलोमीटर उपर की गई थी । इस कॉन्फ्रेंस में सुनी विलियम्स और बुच ने कई दिलचस्प बातें बताईं, इतने दिनों तक अंतरिक्ष में फंसे होने पर उन्होंने कहा कि बोइंग विमान का उनके बिना ही रवाना होना और ऑर्बिट में कई महीने बिताना उनके लिए कठिन रहा है. इसके साथ ही सुनीता विलियम्स ने कहा कि मुझे स्पेस में रहना बहुत पसंद है, ये मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विलियम्स ने अमेरिका में होने वाले चुनावों में वोट डालने पर भी बड़ी बात कही।
आपको बता दें कि बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल की वापसी के बाद पहली बार इन दोनों ने सवालों के जवाब दिए हैं, दरअसल सुनीता विलियम्स और उनके साथ बुच को जून में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक ले गया था । लेकिन उन्हे अंतरिक्ष से वापस लाने वाले कैप्सूल में खराबी के कारण ये दोनों अंतरिक्ष में ही रह गए, नासा का मानना था कि खराब कैप्सूल से उन्हे लाना जोखिम भरा हो सकता है।जो मिशन केवल 8 दिन चला था…अब उसके करीब 8 महीने तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सुनीता विलियम्स ने बताई दिल की बात -
अपनी प्रेस कॉन्फ्रैंस में सुनीता विलियम्स ने कहा कि स्टेशन पर रहना "इतना मुश्किल नहीं था" क्योंकि दोनों अंतरिक्ष यात्री पहले भी वहां रह चुके थे । उन्होंने कहा, - मुझे अंतरिक्ष में रहना बहुत अच्छा लगता है, हम स्टारलाइनर मिशन को पूरा करना चाहते थे और उसे वापस देश में उतारना चाहते थे । विलियम्स ने कहा कि वह एक ही मिशन पर दो अलग-अलग अंतरिक्ष यान उड़ाने को लेकर उत्साहित हैं ।
चुनाव में ऐसे करेंगे वोट -
सुनीता विलियम्स और बुच बेशक अंतरिक्ष में हैं । लेकिन अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनावों में ये दोनों अपना वोट डालने वाले हैं । जिसको लेकर सुनीता और बुच विल्मोर ने कहा, हम प्लान कर रहे हैं कि हम स्पेस से ही वोट दें । सुनीता विलियम्स ने मुसकुराते हुए कहा, यह कितना अलग होगा कि हम स्पेस से वोट देंगे ।
सुनीता विलियम्स को किस बात का है दुख -
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विलियम्स ने अपने दिल का दर्द बताते हुए कहा कि “मैं अपनी मां के साथ कीमती समय बिताना चाहती थी, लेकिन एक ही मिशन में दो अलग-अलग यान में रहकर अच्छा लग रहा है” । इस दौरान दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा, हमारे बिना स्टारलाइन को वापस धरती पर जाते देखना हमारे लिए काफी दुखद था ।
कब होगी सुनीता विलियम्स की वापसी?
आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर से 5 जून को अंतरिक्ष में पहुंचे थे, जिसके बाद वापसी से पहले स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आने के कारण दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में ही फंस गए. जिसके बाद बोइंग के स्टारलाइनर को बिना क्रू के धरती पर लैंड कराया गया । अब नासा ने सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी की योजना तैयार कर ली है और जानकारी के मुताबिक दोनों क्रू9 मिशन का हिस्सा होंगे और 2025 में फरवरी के महीने में धरती पर वापस आएंगे ।