Advertisement

एलन मस्क के जबरा फैन हुए पुतिन, सर्गेई कोरोलोव से की तुलना, कहा- ऐसे लोग बेहद कम पाए जाते हैं

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क की तारीफ की है. पुतिन ने मस्क की तुलना 1950-60 के दशक में अंतरिक्ष में सोवियत संघ की सफलता में बड़ी भूमिका निभाने वाले महान इंजीनियर सर्गेई कोरोलोव से की.

Author
17 Apr 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:23 AM )
एलन मस्क के जबरा फैन हुए पुतिन, सर्गेई कोरोलोव से की तुलना, कहा- ऐसे लोग बेहद कम पाए जाते हैं

यह भी पढ़ें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की जमकर तारीफ की है. उन्होंने मस्क की प्रशंसा करते हुए एक महान शख्सियत से तुलना की. पुतिन रूस की अंतरिक्ष नीति पर कुछ छात्रों से मुलाकात बातचीत कर रहे थे. मस्क को लेकर उन्होंने कहा कि वह मंगल ग्रह के लिए बिल्कुल पागल है. जानकारी के लिए बता दें कि रूस दुनिया जो पहले सोवियत यूनियन था. उसने साल 1961 में मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजने में सफलता पाई थी. ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश बना था.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मस्क को बताया विरला

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क की तुलना 1950 और 60 के दशक में अंतरिक्ष में सोवियत संघ की सफलता में बड़ी भूमिका निभाने वाले महान इंजीनियर सर्गेई कोरोलोव से की. पुतिन ने अंतरिक्ष नीति के एक कार्यक्रम में छात्रों से मुलाकात और बातचीत के दौरान कहा कि क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में रहने वाला एक व्यक्ति एलन मस्क है. आप उसके लिए कह सकते हैं कि वह मंगल ग्रह को लेकर जुनूनी है. ये ऐसे लोग हैं. जो मानव आबादी में अक्सर दिखाई नहीं देते हैं. ये सभी किसी खास विचार से प्रेरित होते हैं. भले ही आज मुझे यह बात अविश्वसनीय लगे. लेकिन एक ऐसा समय भी आता है जब ऐसे विचार अक्सर साकार हो जाते हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे कि हमारे स्पेस प्रोग्राम के अग्रदूत कोरोलोव के सामने आए. मस्क एक आउटस्टैंडिंग पर्सन हैं. 

कौन थे अंतरिक्ष में जाने वाले पहले एस्ट्रोनॉट यूरी गागरिन 

बता दें कि रूस (पहले सोवियत यूनियन) साल 1961 में दुनिया का पहला ऐसा देश बना था. जिसने पहली बार किसी मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजने में सफलता अर्जित की थी. उस दौरान यूरी गागरिन दुनिया के पहले एस्ट्रोनॉट थे. सोवियत यूनियन की इस कामयाबी में इंजीनियर सर्गेई कोरोलोव ने बड़ी भूमिका निभाई थी. कोरोलोव वोस्तोक-1 प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर थे. उन्हें सोवियत स्पेस प्रोग्राम का जनक माना जाता है. इसके अलावा उन्होंने दुनिया का पहला आर्टिफिशियल अर्थ सैटेलाइट "स्पुतनिक" और स्पेसक्राफ्ट वोस्तोक-1 को विकसित किया था. इसी के जरिए यूरी गागरिन दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में पृथ्वी की कक्षा में पहुंचने वाले पहले एस्ट्रोनॉट बने थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें