SCO Summit: पाकिस्तान के दौरे पर जयशंकर का इंकार सुन भड़का पाकिस्तान, कहा - 'पाकिस्तान और भारत के संबंधो पर चर्चा करने के लिए नहीं किया जा रहा ये कार्यक्रम'
SCO Summit: पाकिस्तान ने शंघाई सहयोग संगठन सिखर सम्मेलन में भाग लेने के सभी अफवाहों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूर्ण विराम लगाया है। इस्लामाबाद यात्रा के दौरान दिव्पक्षीय मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत की संभावना से इंकार किया है। वहीं इससे पहले भारत की तरफ से कहा गया था की जयशंकर इस्लामाबाद में एससीओ शिखर धवन सम्मलेन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। हालांकि जयशंकर ने पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान दिव्पक्षीय वार्ता की संभावना से इंकार किया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .......
पाकिस्तान की विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा की पाकिस्तान 15 से 16 अक्टूबर तक इस्लामाबाद में एसीओ सस्दय देशो के शसनाओध्यक्षो की 23 वी परिषद् की मेजबानी करेगी। जयशंकर की यात्रा और भारत पाकिस्तान के संबधो के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है की पाकिस्तान को इस यात्रा के संबंध में आधारिक तौर पर सूचना मिल गई है। और वह सभी सदस्यों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
वहीं जहर बलोच ने कहा है की - 'पॉकिस्तान और भारत के संबंधो पर चर्चा करने के लिए नहीं किया जा रहा ये कार्यक्रम'
दिव्पक्षीय बैठकों में आपके प्रश्न के संबध में, में आपको 5 अक्टूबर को भारतीय विदेश मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को बताना चाहुगी -जिसमे उन्होंने कहा था की उनकी यात्रा बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए है , न की पॉकिस्तान और भारत के संबंधो पर चर्चा करने के लिए है। ये टिप्पणी खुद ही क्लियर है ,एससीओ की बैठक का ब्यौरा देतेहुआ बलोचा ने कहा है की प्रधानमंत्री शाहबाज सीएचजी की बैठक अध्यक्षता करेंगे।
पाकिस्तान की अंतिम यात्रा मंत्री सुषमा स्वराज ने की थी
वहीं आपको बता दें, जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योकि इसे नयी दिल्ली की और से एक बसे फैसले के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान के दौरे करने वाली अंतिम भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थी। वह दिसंबर 2015 में अफ़ग़ानिस्तान पर एक सम्मलेन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद आई थी।