देश छोड़ भागे सीरिया के राष्ट्रपति, अमेरिका करेगा Syria के ISIS का खात्मा, दर्जनों ठिकानों को अभी से बनाया निशाना
American Air Strike on Syria: सीरिया में रविवार को तख्तापलट होते ही न शरीफ सीरिया राष्ट्रपति को दर बदर कर दिया ,बल्कि और कई देशो की भी टेंशन बढ़ा दी गई है। वही आपको बात दे, बीती रात रविवार को राष्ट्रपति बशर अल असद कथित तौर पर देश छोड़कर भाग गए है।सीरिया की राजधानी समेत सभी प्रमुख शहरों और कई हिस्सों में जेहादी बागी तोपों पर घूम रहे है , लगातार गोलिया चल रही है। इसके साथ ही विद्रोही जीत और आज़ादी का जश्न मना रहे है। इतना ही नहीं यहां पर अब हवाओ में भी बारूदों की गंध है , जिससे पता चल रहा है की यहां की हालात अब सही नहीं होने वाली है। सीरिया को बर्बाद करने में जितना और देशो का हाथ है उतना ही अमेरिका है। दरअसल ,राष्टपति की सत्ता खत्म होते ही अमेरिका ने सीरिया पर बम के गोले गिराने शुरू कर दिए है। अमेरिका में सीरिया के अंदर आईएसआईएस के दर्जनों ठिकानों को बम से उड़ा दिया।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
ISIS के करीब दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना
वही इन सब हमलो के तुरंत बाद अमेरिका सेंट्रल कमांडो ने कहा है की मध्य सीरिया में हने B -52 , EF -15 और E -10 सहित अमेरिका अमेरिका वायु सेना के विमानों का इस्तेमाल का 75 से अधिक ठिकानों पर हमले किये गए है। इतना ही नहीं इस्लामिक स्टेट के लड़ाको से लड़ने के लिए अमेरिका ने दक्षिण पूर्व - सीरिया में लगभग 900 सेनिको की एक टुकड़ी को तैनात किये गए है। साथ ही यह भी साफ किया गया है की वो सीरिया से अपनी मौजुदी नहीं हटाएगी।
अमेरिका ने ISIS के खिलाफ हमले किये
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ -साफ़ कह दिया है की हमें इस बात की स्पस्ट जानकारी है की इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह सीरिया में खुद को स्थापित करने के लिए अभी के हालातो का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। मगर हम ऐसा होने नहीं देंगे। उन्हीने कहा है की उनकी सेना ने रविवार को सीरिया के अंदर ISIS के खिलाफ हमले किये है। वही इसके साथ उन्होंने कहा है की 24 साल तक देश में शासन करते रहे असद अब मास्को में राजनितिक शरण पर है , वही असद का परिवार 5 दशकों से सीरिया में शासन में था।