पाकिस्तान में आतंकियों के सफाये में ये लोग हैं शामिल, हो गया खुलासा !
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि इंडिया मोसाद और सीआईए की तरह काम कर रहा है. ये उसकी नई पॉलिसी है कि जिन लोगों ने भारत के खिलाफ काम किया, एक-एक कर उनको मारो लेकिन जिम्मेदारी मत लो. उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान के लिए इंडिया का मैसेज है कि ये लोग कहीं भी सेफ नहीं हैं

ये कुछ सवाल हैं जो इन दिनों पाकिस्तान में गूंज रहे हैं।पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं। बलूचिस्तान में मार झेल रहे पाकिस्तानी आर्मी के जवान बार्डर पर TTP और तालिबान से मिलकर पिट रहे हैं। इस सब के इतर पाकिस्तान के अंदर आतंकियों का भी एक एक कर सफ़ाया हो रहा है।
1. अब्दुल बाकी नूरजई। 2. अबु कताल। 3. शेख जमील-उर-रहमान।
जैसे 15 से ज़्यादा आतंकियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी- इंटर सर्विस इंटेलिजेंस के संरक्षण के बावजूद ठिकाने लगा दिया गया है। इन आतंकियों के मारे जाने के बाद एक ही ख़बर सामने आती है कि इन्हें अज्ञात बंधूकधारियों ने निशाना बनाकर ठोक दिया ।लगभग सभी ऐसी हत्याओं में एक जैसा पैटर्न है। आख़िर कौन है जो इन आतंकियों को एक एक कर इतने सटीक तरीक़े से जहन्नुम पहुंचा रहा है। अब पाकिस्तानी तो ये कह रहे हैं कि इसमें भारत का हाथ है।भारत की एजेंसियां पाकिस्तान में अपने दुश्मनों को ख़त्म कर रही है। ठीक वैसे ही जैसे इज़रायल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद या अमेरिका की CIA करती है।लेकिन अगर ये सच है तो पाकिस्तान इसे मान रहे हैं कि जो आतंकी मारे गए वो भारत में आतंकी हमले करवा चुके हैं। और उन्हें इसलिए निपटाया जा रहा है।लेकिन इसका कोई आधार उनके पास नहीं है। बिना किसी सबूत के पाकिस्तान से भारत पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि ।
"इंडिया मोसाद और सीआईए की तरह काम कर रहा है। ये उसकी नई पॉलिसी है कि जिन लोगों ने भारत के खिलाफ काम किया, एक-एक कर उनको मारो लेकिन जिम्मेदारी मत लो। उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान के लिए इंडिया का मैसेज है कि ये लोग कहीं भी सेफ नहीं हैं। पिछले दो साल में जो-जो लोग मारे गए हैं, वो सभी इंडिया की वॉन्टेड लिस्ट में थे। पिछले दो सालों में जितने लोग पाकिस्तान में मारे गए हैं, ये वो लोग हैं जो कश्मीर में हमलों में या तो शामिल रहे हैं या उनका कोई न कोई लिंक इंडिया में हमलों से है"
लेकिन भारत को इससे जोड़कर देखना कहां तक सही है। हां ये बात सही है कि ये मारे गए आतंकी भारत में हुए हमलों में शामिल रहे हैं।लेकिन इनका सफाया कोई और नहीं बल्कि जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान की ISI ही कर रही है। और इसकी वजह भी चौंकाने वाली है।
असल बात ये भी है कि पाकिस्तान को आतंक के कैंसर ने जकड़ रखा है ये बात ख़ुद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही थी।और पाकिस्तान का इससे निकल पाना बहुत मुश्किल है। दूसरों को डसने के लिए सांप पालने वाले पाकिस्तान को आज वहीं सांप डस रहे हैं। पाकिस्तान में अब जो भी कुछ हो रहा है वो पाकिस्तान के लिए ताबूत में एक एक कील की तरह ही है। प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से लेकर पाकिस्तानी सेना के चीफ़ असीम मुनीर तक देश की हालत को देखकर टेंशन में हैं। पाकिस्तान पर चौतरफ़ा मार पड़ा रही है। बचने के लिए कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा। लेकिन अगर पाकिस्तान की हालत ज़्यादा दिनों तक ऐसी ही रही तो शायद ही अब कोई पाकिस्तान को बचा सके।