ट्रंप चाहकर भी कुछ नहीं कर सके, ट्रंप को कहना पड़ा ये अभी भी चल रही है?
ट्रंप से टाइम के कवर पर मस्क की तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या टाइम की मैगजीन अभी भी चल रही है? मुझे यह नहीं पता था.' यह दूसरी बार है जब मस्क मैगजीन के प्रिंट कवर पर दिखाई दिए हैं. पिछले साल नवंबर में वह 'सिटीजन मस्क' के रूप में कवर पर दिखाई दिए थे.