Pakistan Army पर टूटने को तैयार TTP, FGM-148 से मचाएंगे तबाही

ये वही मिसाइल है जो यूक्रेन-रूस की जंग में तबाही मचा चुकी है. मेड इन अमेरिका यह मिसाइल यूक्रेन में रूसी टी-90 और टी-72 टैंकों का कब्रिस्तान बना चुकी है. और यही मिसाइल TTP लड़ाकों के हाथ जबसे लगी है, इसे देखने के बाद पाकिस्तानी सेना घबरा गई है.
TTP ने इस मिसाइल के साथ वीडियो जारी कर यह बता दिया है कि आने वाले दिन पाकिस्तान के लिए कितने बुरे होने वाले हैं. हाल ही में TTP की तरफ से यह वीडियो जारी किया गया, जिसमें TTP के लड़ाके अमेरिकी FGM-148 जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल की ट्रेनिंग लेते दिख रहे हैं. यह मिसाइल पाक आर्मी के टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों को टारगेट कर पल में तबाह करने का दम रखती है.
जेवलिन मिसाइल की खूबियां
- यह जेवलिन मिसाइल अमेरिका में बनी है. इसकी क़ीमत करीब दो लाख अमेरिकी डॉलर यानी 1.71 करोड़ रुपये के आसपास है.
- इस मिसाइल को 'फायर एंड फॉरगेट' भी कहा जाता है, क्योंकि शूटर को लॉन्च के बाद अलग होने की इजाजत मिल जाती है.
- जेवलिन मिसाइल खुद ही टारगेट को ट्रैक और हिट करती है.
- मिसाइल ऊपर से हमला करने में सक्षम है, जहां टैंकों का कवच सबसे कमजोर होता है.
- जेवलिन थर्मल इमेजिंग और इन्फ्रारेड साधक का उपयोग करती है, जो इसे दिन-रात और किसी भी मौसम में प्रभावी बनाता है.
- यह हल्की और कंधे से दागी जाने वाली मिसाइल है, जिसे एक या दो सैनिक आसानी से ले जा सकते हैं. इसके जरिए दुश्मन के किसी टैंक या बख्तरबंद वाहन को तबाह किया जा सकता है.
अब इसके सामने पाकिस्तान के पास ज़्यादातर ‘मेड इन चाइना’ के हथियार हैं जो बेदम ही साबित होंगे. देखना यह होगा कि अब पाकिस्तान की हालात और कितनी ख़राब होने वाली है, क्योंकि पाकिस्तान के पास अब कोई रास्ता है नहीं और उसका मददगार चीन भी धीरे-धीरे अपने पैर पीछे खींच रहा है.