यूक्रेन का मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, दागे 84 ड्रोन, रूस-यूक्रेन संघर्ष में बढ़ा तनाव
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में हाल ही में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमले किए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने मॉस्को और उसके आस-पास के क्षेत्रों में 84 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया, जिससे राजधानी में उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा। वहीं, यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया कि रूस ने शनिवार की रात देशभर में 145 ड्रोन छोड़े, जिनमें से अधिकांश को रोक दिया गया।