अमेरिका का सीरिया पर हवाई हमला, 37 आतंकी हुए ढेर, अमेरिकी सेना का बड़ा ऐलान
इजराइल के लेबनान पर हमले के दौरान अमेरिका ने भी सीरिया पर एक एयरस्ट्राइक कर दिया। जिसमे 37 आतंकियों के ढेर होने की खबर है। इसके बाद अमेरिकी सेना ने बड़ा ऐलान किया है।
इस वक्त Lebanon के उपर इजराइल के हमले की चर्चा पूरी दुनिया में है। इजराइल लेबनान के उपर ताबड़तोड़ हमले करके आतंकियों का खात्मा कर रही है।तो उधर बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमेरिका ने भी सीरिया के उपर हमले शुरु कर दिए है। खबर के मुताबिक सीरिया के उपर दो हमलो में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट समूह और अलकायदा संबंधी एक समूह के उपर अमेरिकी सेना ने हमला किया है। खबर के मुताबिक अमेरिका के इस हमले में इन दोनों संगठनों से जुड़े 37 आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने इस बात की जानकारी रविवार को दी। अमेरिका ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमले में मारे गए आतंकियों में दो शीर्ष आतंकवादी भी शामिल थे।हालांकि उन आतंकियों के नाम सामने नहीं आए हैं। इस हमले के बारे में बयान देते हुए अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हमला किया, जिसमें अलकायदा से जुड़े हुर्रास अल-दीन समूह के एक शीर्ष आतंकवादी और आठ अन्य को निशाना बनाया गया।
16 सितंबर के हमले की भी दी जानकारी।
आपको बता दें कि इस हमले के बारे में अमेरिकी सेना ने बताया कि 16 सितंबर के दिन भी एक हमला किया गया था।जानकारी के मुताबिक ये हमला मध्य सीरिया में एक दूरदराज एक अज्ञात स्थान पर आईएस प्रशिक्षण के शिविर पर किया गया था. जहां अमेरिकी सेना ने एक हवाई हमला किया था। खबर के मुताबिक इस हमले में 28 आतंकवादी मारे जाने की बात सामने आ रही है।
900 अमेरिकी सैनिक सीरिया में हैं मौजूद।
आपको बता दें कि इस वक्त खबर के मुताबिक सीरिया में करीब 900 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं जिनका मकसद चरमपंथी आईएस समूह की सीरिया में वापसी को रोकना है। क्योंकि आईएस ने साल 2014 के दौरान इराक और सीरिया में बड़े पैमाने पर कब्जा कर लिया था।जिसे रोकने के लिए अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है।