US Presidential Election 2024 : Donald Trump और Kamala Harris के बीच हुई तीखी बहस
US Presidential Election 2024 से पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने presidential debate में हिस्सा लिया जिसमें वो एक दूसरे पर जमकर बरसे। यह कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच दूसरी presidential debate थी जिसमें दोनों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इस डिबेट में अबॉर्शन, इमिग्रेशन, रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल समेत तमाम topics पर चर्चा हुई।
अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं जिसके मद्देनज़र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच यह debate काफी महत्त्वपूर्ण था। यह debate फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में हुई।
Debate शुरू होते ही कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया कि वो सबसे खराब इकोनॉमी और लोकतंत्र छोड़कर गए थे। जिसके बाद कमला हैरिस ने खुद को एक मध्यम वर्ग परिवार से बताया और कहा की वो अकेली उम्मीदवार हैं जिनके पास अमेरिका के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की योजना है।
कमला हैरिस के आरोप लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी देश की मौजूदा बाइडन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की देश में महंगाई का सबसे खराब दौर है। ट्रंप ने बाइडन की चीन को लेकर पॉलिसी पर भी निशाना साधा।
यह 90 मिनट का live debate ABC News मीडिया ने होस्ट किया था। इस दौरान स्टूडियो में कोई ऑडिएंस मौजूद नहीं थी।