Advertisement

Syria में फंसे 44 कश्मीरियों को बचा लाई मोदी सरकार तो क्या बोले एजाज हुसैन ?

गृह युद्ध से सीरिया के हालात हुए खराब, 24 साल तक सत्ता में रहे राष्ट्रपति बशर अल असद को भी देश छोड़ कर भागना पड़ा तो वहीं भारत सरकार ने गृह युद्ध में फंसे 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से सुरक्षित निकाला !
Syria में फंसे 44 कश्मीरियों को बचा लाई मोदी सरकार तो क्या बोले एजाज हुसैन ?
जब यूक्रेन में फंसे हिंदुस्तानी। मोदी ने उतार दी सेना।जब अफगानिस्तान में फंसे हिंदुस्तानी। तब भी मोदी सरकार ने वतन वापसी के लिए उतार दी सेना। और अब मुस्लिम देश सीरिया में फंसे 75 हिंदुस्तानी तो एक बार फिर मोदी सरकार ने दिखाया दम। जंग के मैदान से अपनों को बचा लाई मोदी सरकार। जिसे देख कर कश्मीर के एजाज हुसैन ने भी मोदी सरकार को दिल से ठोका सलाम।

विद्रोहियों के डर से जिस देश का राष्ट्रपति अपना ही देश छोड़ कर भाग जाए। उस देश के हालात आप आसानी समझ सकते हैं कैसे होंगे।करीब तेरह साल से गृह युद्ध झेल रहे मुस्लिम देश के हालात कुछ ऐसे ही हैं। जहां की सत्ता के दिल में विद्रोहियों का ऐसा खौफ था कि 24 साल से राष्ट्रपति की कुर्सी पर जमे बशर अल असद को भी सीरिया छोड़ कर भागना पड़ गया है। ऐसे हालात के बीच आप समझ सकते हैं कि वहां फंसे 75 हिंदुस्तानियों की क्या हालत रही होगी।वो तो भला हो मोदी सरकार का जिसने भनक लगते ही गृह युद्ध झेल रहे सीरिया में फंसे अपने नागरिकों को बचाने के लिए पूरा ताकत झोंक दी। और सभी की सुरक्षित वतन वापसी भी करवा दी।

सीरिया से निकाले गये 75 हिंदुस्तानियों में कश्मीर के 44 मुस्लिम जायरीन भी शामिल हैं। जो सईदा जैनब यानि शिया मुसलमानों के एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल में फंसे हुए थे। जिन्हें वहां से सुरक्षित निकाल कर लेबनान पहुंचा दिया गया है। और यहीं से कमर्शियल उड़ान के जरिये सभी नागरिकों को भारत लाया जाएगा। मोदी सरकार के इस कदम की अब जम्मू कश्मीर में खूब तारीफ हो रही है। कश्मीर के ही बीजेपी नेता एजाज हुसैन ने सरकार की तारीफ करते हुए एक पोस्ट में लिखा।

"सीरिया में फंसे मेरे गांव के 44 परिवारों को लेबनान तक सफलतापूर्वक पहुंचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार, तीर्थयात्रियों के परिवार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपके अथक प्रयासों की बहुत सराहना करते हैं, आपका नेतृत्व एक आशा जगाता है"

तो वहीं एक यूजर ने लिखा " उधर सीरिया में भी नरेंद्र मोदी जी का जादू चला है। खबरें हैं कि भारत ने मंगलवार को अपने 75  नागरिकों को सुरक्षित निकाला लिया, विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस सफल अभियान की पुष्टि की, मोदी जी के टारगेट सब जगह सेट रहते हैं"

जीनत राणा ने भी सरकार के कदम पर लिखा " मोदी है तो मुमकिन है! भारत ने अपने 75 नागरिकों को सीरिया से निकाला! 44 कश्मीरी भी शामिल, लेबनान के रास्ते होगी वतन वापसी"

सीरिया में फंसे भारतीय नागरिकों को मोदी सरकार ने सुरक्षित निकाला तो सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की तारीफ हो रही है। आपको बता दें जिन 75 लोगों को बचाया गया है उनमें 44 लोग कश्मीर के जायरीन हैं.। जो शियाओं के धार्मिक स्थल सईदा जैनब गये थे। जायरीन उन्हें कहा जाता है जो हज यात्रा पर जाते हैं। यह शब्द मुख्य तौर पर हज यात्रा, उमरा, या दरगाह पर जियारत यानि दर्शन करने वाले लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कश्मीर के मुसलमान भी जियारत करने के लिए इसी सईदा जैनब धार्मिक स्थल गये थे। जहां छिड़े गृहयुद्ध के दौरान वो भी फंस गये थे। हालांकि मोदी सरकार उन्हें सुरक्षित निकाल लाई। और अब लेबनान से सीधे भारत लाए जाएंगे।  
Advertisement
Advertisement