इज़रायल और ईरान की जंग के बीच औमान क्या करने पहुंची भारतीय नौसेना ?
भारतीय नौसेना के दो समुद्री जहाज तीर और शार्दुल, और भारतीय तटरक्षक बल (कोस्टगार्ड) का जहाज वीरा ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पर ये जहाज मस्कट पहुंचे हैं
इज़रायल और ईरान की जंग के बीच दुनिया की नज़र इस वक़्त मिडल ईस्ट पर टिकी हुई है। दुनिया के कई देश ख़ासकर मिडल ईस्ट में जो देश हैं वो अपनी चिंता कर रहे हैं और ख़ुद को मज़बूत करने में लगे हैं..पिछले दिनों ईरान की तरफ़ से इज़रायल पर जो हमले किए गए। उसके बाद से इज़रायल कई बार ईरान पर पलटवार करने की बात कह चुका है।और बीच भारतीय नौसेना के दो समुद्री जहाज तीर और शार्दुल, और भारतीय तटरक्षक बल (कोस्टगार्ड) का जहाज वीरा ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पर ये जहाज मस्कट पहुंचे हैं। नौसेना के मुताबिक, यह भारत एवं ओमान के बीच मौजूदा समुद्री और रक्षा संबंधों की मजबूती का प्रतीक है।ओमान पहुँचकर भारतीय नौसेना का स्वागत किया गया।
भारतीय सैन्य जहाज़ों की ओमान यात्रा 9 अक्टूबर को ख़त्म हो गई है लेकिन ये यात्रा ईरान और इज़रायल की जंग के बीच काफ़ी अहम रही।ओमान पहुंचने वाले ये जहाज नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1टीएस) का हिस्सा हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान, भारतीय नौसेना ने ओमान की रॉयल नेवी के साथ समुद्री सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की बातचीत में 'हार्बर-डिस्कशन' और नौसेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास को लेकर चर्चा भी शामिल है। ये डिपलॉयमेंट दोस्ती का वातावरण बनाए रखने के लिए काफ़ी अहम है। पिछले 10 साल में ओमान की राजधानी मस्कट की 1टीएस की यह तीसरी यात्रा है। यह बातचीत नौसेना सहयोग को मजबूत करने और दोनों नौसेनाओं के बीच मौजूदा साझेदारी को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
आपको बता दें इससे पहले भारतीय नौसेना आईएनएस तीर, आईएनएस शार्दुल और आईसीजीएस वीरा फारस की खाड़ी में लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती के हिस्से के रूप में ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह शहर पहुंचे थे। इस यात्रा को भी समुद्री सहयोग को मज़बूत करने और आपसी समझ को बढ़ावा देने की दिशा में एक ज़रूरी कदम है।