आखिर क्या है ऑटोपेन ? जिसको लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के क्षमा हस्ताक्षर को डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द किया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में एक साथ कई लोगों को क्षमादान दिया था। इनमें भाई जेम्स, फ्रांसिस बाइडन, बहन वैलेरी बाइडन ओवेन्स,उनके पति अपने बेटे हंटर समेत कई लोग शामिल थे।

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम समय में किए गए क्षमादान को रद्द कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि बाइडेन ने क्षमादान हस्ताक्षर स्वचालित पेन यानी ऑटो पेन से किया था। जो किसी भी व्यक्ति की हस्ताक्षर की नकल करता है। यह हस्ताक्षर बाइडेन के बिना किसी स्वीकृति के या बिना किसी क्षमादान के किया गया था। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर क्या होता है ऑटोपेन ? यह कैसे काम करता है ?
आखिर क्या होता है ऑटोपेन ?
बता दें कि ऑटोपेन एक ऐसा उपकरण है। जो स्वचालित या किसी के दूर रहने पर उन्हीं के जैसा हस्ताक्षर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एक तरीके से कहा जाए तो ऑटोपेन हस्ताक्षर के विपरीत एक रोबोट उपकरण की तरह काम करता है। यह किसी भी व्यक्ति के कलम की नकल करने में पारंगत होता है और उसे दोहराना भी सीखता है। इस ऑटोपेन का उपयोग खास तौर से अमेरिकी राष्ट्रपति और सांसदों द्वारा कई दशकों से किया जाता है। किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस पेन का इस्तेमाल पहली बार साल 2011 में किया गया था। उस दौरान पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक कार्यकारी आदेश पर इस पेन से हस्ताक्षर किया था।
क्या इस ऑटोपेन के द्वारा किया गया हस्ताक्षर वैध माना जाता है ?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा नियुक्त न्याय विभाग के कानूनी परामर्शदाता कार्यालय 2005 के अनुसार इस ऑटोपेन का प्रयोग कानूनी रूप से किया जा सकता है। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा नियुक्त न्याय विभाग के कानूनी परामर्शदाता कार्यालय 2005 के मार्गदर्शन के अनुसार, ऑटोपेन का उपयोग कानूनी रूप से किया जा सकता है। कार्यालय के अनुसार बताया गया है कि राष्ट्रपति को किसी विधेयक को कानून बनाने के लिए उस पर व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षर करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह तब मान्य है। जब उन्होंने इसे अनुमोदित किया हो। इसके साथ हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया हो। इसमें ऑटोपेन का भी हस्ताक्षर शामिल है।
क्या है बाइडेन को लेकर ऑटोपेन उपयोग करने का आरोप ?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को लेकर एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 2025 के प्रोजेक्ट के पीछे रूढ़िवादी थिंक टैंक का एक प्रभाव बताया गया है। इस समूह ने एक्स पर लिखा है कि "हमने बाइडन के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनके हस्ताक्षर वाले हर दस्तावेज को इकट्ठा कर जांच की है। सभी में एक ही ऑटोपेन हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि उस घोषणा में इसका इस्तेमाल नहीं है। जिसमें कहा गया था कि पूर्व राष्ट्रपति पिछले साल दौड़ से बाहर हो रहे हैं।
जो बाइडेन ने अपने अंतिम समय में कई लोगों को किया था क्षमादान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में एक साथ कई लोगों को क्षमादान दिया था। इनमें भाई जेम्स, फ्रांसिस बाइडन, बहन वैलेरी बाइडन ओवेन्स,उनके पति अपने बेटे हंटर समेत कई लोग शामिल थे। इन सभी के अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के पूर्व निदेशक डॉ. एंथनी फौसी, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त जनरल मार्क मिले और कैपिटल हमले की जांच करने वाली हाउस कमेटी के सदस्यों को भी माफ किया था।
डोनाल्ड ट्रंप भी कर चुके हैं इस पेन का इस्तेमाल
तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के हस्ताक्षर को रद्द कर दिया है। लेकिन दिलचस्प बात यह भी है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भी खुद इस ऑटोपेन का इस्तेमाल किया है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रपति पद पर रहते हुए संघीय दस्तावेजों पर कम से कम 25 हस्ताक्षर एक जैसे ही किए थे। इन सभी हस्ताक्षर में ऑटोपेन का इस्तेमाल साफ संकेत देता है।