Advertisement

गाजा की धधकती आग का जिम्मेदार कौन? 'लॉस एंजिल्स फायर' के लिए इजरायल ने किसे ठहराया जिम्मेदार

Loss Angeles Fire: टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक कोड पिंक, एक धुर-वामपंथी एक्टिविस्ट ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर कहा, "अमेरिकी टैक्स गाजा में लोगों को जिंदा जलाने के काम आ रहा हो, तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए जब लपटें हमारे घर तक आती हैं।

Author
10 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:52 PM )
गाजा की धधकती आग का जिम्मेदार कौन? 'लॉस एंजिल्स फायर' के लिए इजरायल ने किसे ठहराया जिम्मेदार
Google

Loss Angeles Fire: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानक आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर हुए है जिनमें अमेरिकी फिल्म जगत की कई हस्तियां भी शामिल हैं क्योंकि आग ने हॉलिवुड हिल्स को भी अपने चपेट में ले लिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि तेज हवाएं आग को और भड़का सकती हैं।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से...... 

गाजा में युद्ध और इजरायल पर अमेरिकी सैन्य खर्च को भयावह आग से जोड़ रहे हैं

इस बीच कई इजरायल विरोधी समूहों और टिप्पणीकार ने गाजा में युद्ध और इजरायल पर अमेरिकी सैन्य खर्च को भयावह आग से जोड़ रहे हैं। 'टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक कोड पिंक, एक धुर-वामपंथी एक्टिविस्ट ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर कहा, "अमेरिकी टैक्स गाजा में लोगों को जिंदा जलाने के काम आ रहा हो, तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए जब लपटें हमारे घर तक आती हैं।" एंटी-जायोनीस्ट यहूदी वॉयस फॉर पीस की न्यूयॉर्क शाखा ने आग के बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "हमारे देश को रहने लायक बनाने की जगह, हमारी सरकार गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही है।" न्यूयॉर्क के इजरायल विरोधी समूह विदिन अवर लाइफटाइम की नेता फातिमा मोहम्मद ने आग की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, 'गाजा की लपटें यहीं नहीं रुकेंगी।' उन्होंने कहा, "गाजा पर सैकड़ों हजारों बम गिराने और उसे धधकती आग में बदलने का नतीजा, जलवायु के ऐसे परिणाम हैं जो हम सभी को प्रभावित करेंगे।

यह भी पढ़ें

अमेरिका में कई इजरायल समर्थकों ने इन टिप्पणियों का विरोध किया है

" रिपोर्ट के मुताबिक टिप्पणीकार मेहदी हसन ने भी अप्रत्यक्ष रूप से इजरायल को दी जाने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता को लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग के बजट से जोड़ा। उन्होंने अपने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की तरफ से इजरायल को दी जा रही वित्तीय मदद का जिक्र किया। इस बीच अमेरिका में कई इजरायल समर्थकों ने इन टिप्पणियों का विरोध किया है। वाशिंगटन में इजरायल के सबसे मुखर समर्थकों में से एक, न्यूयॉर्क कांग्रेसी रिची टोरेस ने आग के लिए इजरायल को दोषी ठहराने के लिए कोड पिंक की आलोचना की। उन्होंने कहा, "यहूदी विरोधी भावना की प्रकृति दुनिया में हर गलत चीज के लिए यहूदी लोगों और यहूदी राज्य को बलि का बकरा बनाना है।' उन्होंने एक्स पर लिखा, "यहूदी विरोधी भावना की कार्यप्रणाली बदनामी करने वाली बलि का बकरा बनाना है: जब संदेह हो, तो यहूदियों को दोष दें।" 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें