यूनुस ने चीन को भारत में एंट्री करवाने की हिमाकत की, हिमंता ने इलाज कर दिया ?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों को 'भूमि से घिरा हुआ' बताया और बांग्लादेश को समुद्री पहुंच का संरक्षक बताया. सरमा ने इस बयान को आक्रामक और अपमानजनक बताया. उन्होंने पूर्वोत्तर के लिए मुख्य भूमि से बेहतर कनेक्टिविटी और वैकल्पिक मार्गों के विकास पर जोर दिया.