Advertisement

भरे मंच पर सबके सामने अचानक PM Modi ने पकड़ा CM Dhami का हाथ! देखती रह गई जनता

आज हम आपको प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का वो वीडियो दिखाते हैं जिसमें दोनों ही बिलकुल अलग अंदाज में दिखाए दिए। सोशल मीडिया पर वीडियो देखते ही जनता भी हैरान रह गई।
भरे मंच पर सबके सामने अचानक PM Modi ने पकड़ा CM Dhami का हाथ! देखती रह गई जनता
अभी अभी जो तस्वीर आपने देखी…सोच रहे होंगे कि आख़िर ऐसा क्या हुआ कि भरे मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाथ पकड़ लेते हैं, तो कभी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का हाथ पकड़ लेते हैं ? आज हम इन तस्वीरों के पीछे की ना सिर्फ़ सच्चाई आपको बताएंगे बल्कि पुष्कर सिंह धामी के ऊपर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितना भरोसा करते हैं ?

लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है। तीन चरणों का मतदान हो चुका है और इसी बीच कुछ तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींचा। इन्हीं में से सामने आई ये तस्वीर उत्तराखंड के ऋषिकेश की है। दरअसल कुछ वक़्त पहले की ही बात है जब ऋषिकेश में पीएम मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। ज़ाहिर है ऋषिकेश में विशाल जनसभा थी, पीएम मोदी मौजूद थे तो फिर सीएम धामी को तो वहां होना ही था। लेकिन भरे मंच पर कुछ ऐसा हुआ कि जैसे ही धामी अपनी कुर्सी से उठकर चलने लगे, पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ लिया।

दरअसल सीएम धामी को संबोधन देना था, लेकिन वो प्रधानमंत्री के सामने से गुजरना नहीं चाह रहे थे, इसे आप प्रोटोकॉल समझ लीजिए या फिर पीएम मोदी के प्रति सीएम धामी का सम्मान….लेकिन जैसे ही सीएम धामी पोडियम पर जाने के लिए उठे तो पीएम के पीछे से गुजरने लगे, तभी प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने सामने से होकर गुजरने का इशारा किया, और ना सिर्फ़ इशारा किया बल्कि उनका हाथ भी पकड़ लिया ताकि वो पीछे से ना जा पाए।

ज़ाहिर है, ये नजारा देख हर कोई हैरान रह गया, लेकिन इस नज़ारे ने एक बार फिर ये बात साबित कर दी कि धामी पर पीएम मोदी बहुत भरोसा करते हैं। वैसे ये बात तो 2022 में भी उस वक़्त साबित हो गई थी जब उन्हें उत्तराखंड का 12 मुख्यमंत्री बनाया गया था। सोचिए 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी आलाकमान ने उन्हें रिपीट किया था। वैसे आपको बता दें कि जिस तरह से पीएम ने धामी का हाथ पकड़ा, ठीक उसी तरह से उन्होंने 9 अप्रैल को पीलीभीत में सीएम योगी की भी हाथ पकड़ा था।

दरअसल इस मंच पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था जो ऋषिकेश के मंच पर हुआ। सीएम योगी संबोधन के लिए जा रहे थे लेकिन पीएम के सामने से होकर गुजरने के बजाए पीछे से निकल रहे थे, तभी पीएम ने उनका हाथ थामकर सामने से निकलने का इशारा दिया था।

पीएम मोदी किस तरह से अपने भरोसेमंद नेताओं के साथ पेश आते हैं, ये तो आपने देखा…लेकिन इसी के साथ साथ मुख्यमंत्री पद पर होने के बावजूद जिस तरह से धामी और योगी जैसे दिग्गज पीएम के सम्मान में झुकते हैं इसने हर किसी का दिल जीत लिया। आप इस ख़बर को किस तरह से देखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।  
Advertisement

Related articles

Advertisement